2 महीने पहले से चल रही थी सत्ता परिवर्तन की तैयारी, कोरोना के कारण 3 दिन पहले शिवराज पर मुहर

शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाने की इबारत उसी समय लिखी जा चुकी थी, जब भाजपा नेतृत्व ने लगभग 2 महीने पहले उन्हें बुलाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी में लेने और अन्य विधायकों से संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। हालांकि, उस समय यह नहीं कहा गया था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। सीएम बनाने की प्रक्रिया 3 दिन पहले शुरू हुई, जब संघ और शीर्ष भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री पद के लिए विचार शुरू किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह को इसके लिए हरी झंडी दे दी। इस बातचीत का निष्कर्ष निकला कि शिवराज जमीनी नेता हैं और पूरे प्रदेश में उनकी समान पकड़ है।


पहली पंसद थे शिवराज


कोरोना की स्थिति को देखते हुए भाजपा नेतृत्व कोई नया प्रयोग भी नहीं करना चाहता था। प्रशासनिक अनुभव के लिहाज से शिवराज ही सबसे अच्छी पसंद थे। प्रधानमंत्री ने रविवार दिन में चार बार शिवराज से चर्चा की। जब यह जानकारी बाहर आई और शिवराज से पूछा गया तो उन्होंने इसे टाल दिया। हालांकि इस चर्चा में नई सरकार के स्वरूप को लेकर बातचीत की गई। कहा जाता है कि प्रधानमंत्री ने बहुत ही स्पष्ट राय दी कि कोरोना के चलते पूरा कार्यक्रम बिल्कुल सादगीपूर्ण होना चाहिए और इसमें कम से कम लोग होने चाहिए।