पुराने शहर में स्क्रीनिंग के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का फूल देकर किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का दिया वचन

राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्थानीय मुस्लिम समाज के युवकों ने फूल देकर स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने वचन दिया की वे इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे। 


जानकारी के अनुसार बाहर से आई जमातों में कुछ लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन जमातों का शहर के जिन-जिन इलाकों में मूवमेंट था वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का काम शुरू किया गया है। जहांगीराबाद स्थित आमवाली मस्जिद के पास जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची मुस्लिम समाज के युवकों ने टीम का फूल देकर स्वागत किया और उनकी घर-घर में स्क्रीनिंग कराने में मदद की। सभी ने टीम को वचन दिया कि वे इस महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। 


Popular posts
370 हटने के 5 महीने बाद लोगों तक पहुंचने का सरकार का सबसे बड़ा अभियान, प्रतिबंधों और इंटरनेट पर चुप्पी
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बावड़िया और हबीबगंज ओवरब्रिज को बंद किया, मस्जिदें सैनिटाइज, जमातियों को क्वारैंटाइन किया
भोपाल में कोरोना से पहली मौत, 23 नए पॉजिटिव केस आए, इनमें 3 डॉक्टर शामिल; प्रदेश में अब तक 15 लोगों ने जान गंवाई
11 दिन से रोज 15.70 लाख वाहन नहीं उतरे सड़क पर, असर-हिमालय की तराई जैसी शुद्ध हाे गई आबाेहवा