11 दिन से रोज 15.70 लाख वाहन नहीं उतरे सड़क पर, असर-हिमालय की तराई जैसी शुद्ध हाे गई आबाेहवा

 लॉकडाउन में सड़काें पर इक्का- दुक्का वाहन नजर अा रहे हैं। शहर में करीब साढ़े 16 लाख दो और चार पहिया वाहन हैं। जब से लॉकडाउन हुआ है तब से करीब 80 हजार ही सड़कों पर उतर रहे हैं। ऐसे शहर की हवा शुद्ध हुई है। यह कहना है पर्यावरणविद् सुभाष सी पांडेय का।


पांडेय का कहना है कि शहर में कम वाहन चलने से यहां की  हवा हिमालय की तराई जैसी शुद्ध हाे गई। वे न्यूजीलैंड से बुलवाई गई डिवाइस लेकर शुक्रवार को हवा की शुद्धता मापने निकले थेे। पांडेय ने बताया कि जांच के दाैरान हवा में पीएम 2.5 यानी छाेटे कण 13 अाैर पीएम 10 यानी बड़े कण 23 माइक्राेग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हाेना पाया गया। एनओ-2 यानी नाइट्राेजन डाइअाॅक्साइड 5 हाेना पाया गया। पांडे बताते हैं कि जांच करने पर एअर क्वालिटी इंडेक्स(एक्यूआई) 23 मिला। यह स्थिति हिमालय की तराई में ही पाई जाती है। कोलार रोड पर जब प्रदूषण की जांच की गई तो पीएम 2.5 13 अाैर पीएम 10 23 माइक्राेग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हाेना पाया गया


Popular posts
370 हटने के 5 महीने बाद लोगों तक पहुंचने का सरकार का सबसे बड़ा अभियान, प्रतिबंधों और इंटरनेट पर चुप्पी
पुराने शहर में स्क्रीनिंग के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का फूल देकर किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का दिया वचन
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बावड़िया और हबीबगंज ओवरब्रिज को बंद किया, मस्जिदें सैनिटाइज, जमातियों को क्वारैंटाइन किया
भोपाल में कोरोना से पहली मौत, 23 नए पॉजिटिव केस आए, इनमें 3 डॉक्टर शामिल; प्रदेश में अब तक 15 लोगों ने जान गंवाई